भीलवाड़ा में वारदात- दुकान से घर जा रहे किराणा व्यापारी से 5 लाख लूट भागे बाइकर्स

By :  prem kumar
Update: 2024-05-31 18:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। दुकान से घर जा रहे किराणा व्यापारी को बाइक से टक्कर मारकर मोपेड से गिराने के बाद तीन बदमाश 5 लाख रुपये लूटकर भाग छूटे। वारदात शुक्रवार रात करीब पौने दस बजे पुर थाना इलाके में बीलिया से मंगलपुरा रोड पर हुई। वारदात से पुलिस सकते में आ गई। शहर सहित जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलपुरा निवासी गोपाललाल शर्मा की बीलिया में जगदीश किराणा स्टोर के नाम से दुकान है। शुक्रवार रात शर्मा दुकान बंद कर मोपेड से घर के लिए निकले। शर्मा के पास बैग में 5 लाख रुपये थे। पुलिस का कहना है कि शर्मा बीलिया से मंगलपुरा रोड पर सूर्या फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे थे कि एक बाइक से आये तीन बदमाशों ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे शर्मा नीचे गिर पड़े। इसके बाद ये बदमाश, व्यापारी शर्मा से छीना-झपटी कर 5 लाख रुपये की नकदी रखा बैग लूटकर शहर की ओर भाग छूटे। वारदात की सूचना शर्मा ने पुर थाने को दी। इसके बाद डीएसपी सदर श्याम सुंदर विश्नौई और पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शर्मा से वारदात की जानकारी ली। शर्मा ने बताया कि 20 से 25 साल के तीनों बदमाश हीरो कंपनी की बाइक पर सवार थे। पुलिस ने शर्मा से मिली जानकारी के बाद बदमाशों को पकडऩे के लिए शहर सहित जिले में नाकाबंदी करवा दी। फिल्हाल तीनों बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। उधर, माना जा रहा है कि बदमाशों ने रैकी के बाद व्यापारी का दुकान से पीछा करते हुये वारदात को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। 

Similar News