महिला ने 5 सूदखोरों से उधार लिये 7 लाख, मांग रहे हैं 10.60 लाख, धमकाकर वीडियो बनाया, चेन भी छीनी, केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2024-06-27 15:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। संजय कॉलोनी की एक महिला ने 5 सूदखोरों से 7लाख 5 हजार रुपये उधार लिये और 2 लाख 33 हजार रुपये अदा भी कर दिये, इसके बावजूद भी 10 लाख 60 हजार रुपये की मांग कर परिवार को प्रताडि़त कर रहे हैं। डर के मारे महिला को अपने पीहर में रहना पड़ रहा है। महिला के पति ने जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को शिकायत दी। इस पर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी सत्यनारायण पुत्र सोहन माली ने रिपोर्ट दी कि उसकील पत्नी मंजू माली ने हरीश माली से दो लाख उधार लिये और एक लाख पन्द्रह हजार रुपये चुका दिये। इसके बावजूद वह दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। इसी तरह कैलाश माली से एक लाख रुपये लिये, बदले में 5 लाख की मांग कर रहे हैं। वहीं एक अन्य कैलाशी माली से 55 हजार रुपये लिये जो अब 80 हजार रुपये की मांग कर रही है। राधेश्याम से दो लाख 50 हजार रुपये लिये जो 2 लाख 80 हजार रुपये मांग रहा है। वहीं गीता बावरी से 50 हजार रुपये लिये।

सत्यनारायण ने रिपोर्ट में बताया कि सूद खोरों से 7 लाख 5 हजार रूपए लिए । इसके बदले में 2 लाख मूल दे दिए और व्याज अलग है। परिवादी की पवी मंजू देवी अनपढ़ है । इसका फायदा उठाकर सूदखोरों ने खाली स्टाम और चेक ले लिए है। परिवादी को इसकी जानकारी 4 महीने पहले हुई। तब से वह सब सूद खोरों से सुद खोरो के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उस पर कोई रहम नही खा रहा है । सभी परेशान कर रहे है, धमकिया दे रहे है । परिवादी को उसकी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि 5 महीने पहले हरीश माली जबरन घर मे आया और उसे, परिवादी व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी और धमकाते हुये वीडियो बना लिया जिसमें परिवादी के बेटे सागर माली से पैसे उधार लेने का कबूलनामा बनवाया । ये ही नहीं परिवादी की पत्री मंजू माली से धक्का मुक्की की और एक सोने की चेन छीन ली और धमकाते हुए का भी बीडियो बनवाया । परिवादी का आरोप है कि इन सूद खोरो की धमकियों से परेशान होकर परिवार को खौफ मे जीना पड़ रहा है। परिवादी पत्नी को डर से गंगापुर (पीहर) में रहना पड रहा है। बच्चो की पढ़ाई वर्बाद हो रही है। पूरा परिवार इधर उधर छिपता फिर रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश से सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच दीवान अनिरुद्ध सिंह कर रहे हैं।

Similar News