शव के साथ प्रदर्शन करना पड़ा महंगा- 50 लोगों पर मृत शरीर के अपमान का केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलपुरा स्थित सूर्या टैक्सफेब फैक्ट्री के बाहर अनुचित मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन करना लोगों को महंगा पड़ गया। पुर थाना पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले करीब 50 लोगों के खिलाफ मृत शरीर के अपमान का मामला दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर 2024 को पुर थाने पर सूचना मिली कि रिको रोड मंगलपुरा में सूर्या टेक्सफेब प्रा. लि. फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर रामकिशन कुमावत की प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेन्ट होने से उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को उसके परिजन व रिश्तेदार सूर्या फैक्ट्री के सामने लाकर प्रदर्शन कर रहे है । सूचना पर थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह कविया मय जाब्ता सूर्या टैक्सफेब पहुंचे, जहां फैक्ट्री के सामने प्रदर्शनकारी एकत्रित थे। शाहपुरा जिले के फूलियाकलां थाने के श्रीनगर निवासी रामकिशन 35 पुत्र नन्दलाल कुमावत का शव रखा हुआ था । प्रदर्शनकारी फैक्ट्री के मालिक से पांच लाख रूपये के मुआवजे की मांग कर मार्ग अवरुद्ध कर रहे थे। इस तरह मृत शरीर को साथ लेकर अनुचित मुआवजे की मांग करने से प्रदर्शनकारी रामलाल पुत्र नन्द लाल कुमावत, रामबक्ष पुत्र कन्हैया लाल कुमावत, विनोद पुत्र लाला राम कुमावत, नवरतन पुत्र गंगाराम कुमावत, सीताराम पुत्र कल्याण कुमावत, गणेश पुत्र जीवनराम कुमावत, राजेश पुत्र मांगी लाल कुमावत निवासी श्रीनगर व अन्य लगभग 50 व्यक्तियों के विरूद्व धारा 308(2) बी.एन.एस. व धारा 17,18 राजस्थान मृत शरीर का सम्मान अधिनियम 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी गई। बता दें कि यह प्रकरण एएसपी पारस जैन के निर्देशन में पुर थाना पुलिस ने दर्ज किया है।