स्कूल के कक्षा-कक्ष में घटिया निर्माण का आरोप, आरसीसी की छत की खुदाई करने पर निकली मिट्टी

Update: 2024-05-14 11:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के आलमास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए जा रहे कक्षा-कक्ष निर्माण में घटिया कार्य करने को लेकर युवाओं ने रोष जताते हुये जांच की मांग की।

युवाओं के अनुसार, आलमास विद्यालय में लाखों रुपये की लागत से कक्षा-कक्षा निर्माण किया जा रहा है। कक्षा-कक्षों की छत पर आरसीसी डाली जा चुकी है। गांव के कुछ युवा जब कक्षा-कक्ष की आरसीसी से निर्मित छत पर गये तो उन्हें निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शंका हुई। ऐसे में युवाओं ने छत पर अलग-अलग स्थानों पर छोटे-छोटे गड्ढे खोदे तो गड्डों में सीमेंट की छोटी परत के बाद मिट्टी निकलने लगी। यह देखकर युवा सकते में आ गये। युवाओं का आरोप है कि आरसीसी छत निर्माण में बजरी व सीमेंट कम मात्रा में उपयोग किया गया। युवाओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के सामने यह निर्माण कार्य चला, लेकिन किसी ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में युवाओं ने निर्माण कार्य को बंद करवाकर निर्माण सामग्री की जांच की मांग प्रशासन से की है। युवाओं ने छत की खुदाई व उसमें से मिट्टी निकलने के वीडियो भी बनाये, जिन्हें हलचल न्यूज को भेजते हुये प्रशासन से जांच की मांग की। साथ ही युवाओं ने यहां तक कहा कि अगर समय रहते इस निर्माण की जांच नहीं की तो भविष्य में यह घटिया निर्माण किसी हादसे का सबब बन सकता है।   

Similar News