महिला की मौत को लेकर एमजीएच में हंगामा: परिजनों ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Update: 2024-05-23 14:34 GMT


 


भीलवाड़ा (अरूण गर्ग)। महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो जाने पर जमकर हंगामा हुआ है और परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में अस्पताल सूत्रों का कहना है कि कार्डियक अटैक के चलते महिला की मौत हुई है।



 

महिला के रिश्तेदार सांवर सुथार ने कहा कि बढेसरा की रहने वाली मैना आज सुबह अकेली ही बस से भीलवाड़ा पहुंची और अस्पताल आकर जांच के बाद ऑपरेशन थियेटर में गई। उस समय मैं मेरा भाई और मैना का पति नंदकिशोर भी वहां मौजूद थे। उसने बताया कि वह हंसती हुई अंदर गई और मामूली सी फूंसी का आपरेशन होना था। उसने कहा कि उसे सुबह 10.30 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया, कुछ समय बाद उन्हें बताया गया कि उसके चीरा लगाया गया, लेकिन हार्ट में समस्या आ रही है। बाद में उसे आईसीयू में ले जाया गया और परिजनों को कुछ भी नहीं बताया। शाम को बताया कि उसकी मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि उसके हार्ट में कोई तकलीफ नहीं थी, कभी बीपी की समस्या भी नहीं हुई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सांवर ने बताया कि उसकी बहू के गाल के यहां कोई गंठान थी, जिसका पहले भी ऑपरेशन किया जा चुका है और वह दूसरी बार गंठान हो जाने पर ऑपरेशन के लिए आई थी।



 


हंगामे के चलते मैना का शव कई घंटे आईसीयू में ही पड़ा रहा। शाम को सात बजे बाद रात में पोस्टमार्टम के लिए जिला कलेक्टर से परमिशन मांगी जाने की बात सामने आई है। उधर अस्पताल सूत्रों के अनुसार अचानक सदमा लगने से उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News