तीन अज्ञात लोगों की मौत, एक ने मौके पर और दो ने अस्पताल में तोड़ा दम, नहीं हुई पहचान

By :  prem kumar
Update: 2024-05-26 15:09 GMT

 भीलवाड़ा बीाचएन। शहरी क्षेत्र में रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर तीन अज्ञात लोग मिले, जिनमें से एक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तीन शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये हैं।

भीमगंज थाने के एएसआई ओमप्रकाश डिडवानिया ने बताया कि तिलकनगर सेक्टर आठ में एक खाली भूखंड में 40 से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। उसकी पेंट अलग पड़ी थी। डिडवानिया ने आशंका जताई मृतक स्मैक का नशा करता था, जो नशे के बाद वहां गिर पड़ा और धूप व तेज गरमी के चलते उसकी मौत हो गई।

इसी तरह एक अन्य घटना कोतवाली सर्किल से सामने आई, जहां कावांखेड़ा में 40 वर्षीय व्यक्ति पड़ा मिला। वहीं एक अन्य व्यक्ति प्रतापनगर थाना क्षेत्र में इंडिया गेट के पास अचेत मिला। इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। तीनों शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये हैं। पुलिस इन मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है। फिल्हाल मौत के कारण सामने नहीं आये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो पायेगी। 

Similar News