बछड़ी से कुकर्म करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। बाड़े में बंधी गाय की बछड़ी के साथ कुकर्म करने के आरोपित को काछोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
काछोला पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने बछड़ी से कुकर्म के कंकरोलिया घाटी निवासी सुरेंद्र सिंह 40 पुत्र फतेहसिंह राजपूत पर आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दी। इससे पहले सुरेंद्र सिंह, अपने बाड़े में बंधी दो बछडिय़ों के साथ कुकर्म कर रहा था। सूचना पर लोग वहां पहुंचे। गांव वालों ने सुरेंद्र सिंह राजपूत के इस कृत्य का मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो गांव में वायरल हो गया। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोपित के घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई। बचने के लिए आरोपित कमरे में दुबक गया। सूचना पर काछोला थाना एसएचओ श्रद्धा शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। भीड़ से समझाइश की। इसके बाद आरोपित को थाने ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दो अलग-अलग रिपोर्ट पुलिस को दी। एक रिपोर्ट में आरोपित द्वारा बछड़ी से कुकर्म करने का तो दूसरी में इस घटना पर चर्चा करने से नाराज होकर आरोपित द्वारा दलित युवकों से जातिगत गाली-गलौच करने व लाठी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद बछड़ी से कुकर्म मामले में आरोपित सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।