नगर परिषद चलाएगी अभियान, ध्वस्त होंगे अतिक्रमण, मांगा पुलिस जाब्ता

Update: 2024-06-06 23:30 GMT

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। चुनाव समाप्त होने के बाद अब नगर परिषद ने फिर अपनी संपतियों की सुध लेने की ठानी है। परिषद की जमीनों पर कइत्न लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है, इस पर बुलडोजर चलाने के लिए पुलिस जाब्ता मांगा गया है और कुछ दिनों में ही अवैध निमात्नणों को ध्वस्त करने की कारत्र्नवाइत्न अमल में लाइत्न जाएगी।

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने गुरुवार को हलचल से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद की करोड़ों रुपए की जमीनों पर अवैध अतिक्रमणों की जानकारी मिली है। परिषद ने एक सूची तैयार कर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस से जाब्ता मांगा है। वहीं अतिक्रमण हटाओं दस्ते को भी तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने संभावना जताइत्न की इसी पखवाड़े अभियान चलाकर अवैध निमात्नणों को ध्वस्त किया जाएगा।

Similar News