ये मंत्री लेंगे शपथ: नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, ललन सिंह, मोहन नायडू, , सामने आई लिस्ट
नरेंद्र मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में ललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवान आदि नेता आज शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जीतनराम मांझी, नितिन गडकरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू, पी चंद्रशेखर, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी और चिराग पासवान को मंत्री पद की शपथ लेने का कॉल गया है। यहां देखें मोदी सरकार की नई कैबिनेट के मंत्रियों की पूरी लिस्ट यहां देखें इनके नाम पर लगी मुहर्र जिन्हें आज शपथ लेना है
अमित शाह
बीजेपी
राजनाथ सिंह
बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
एस जयशंकर बीजेपी
किरन रिजिजू बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
राजीव रंजन सिंह जेडीयू
रामनाथ ठाकुर जडीयू
जीतन राम मांझी हम
चिराग पासवान लोजपा
मोहन नायडू टीडीपी
चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
अनुप्रिया पटेल अपना दल
अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
प्रताप राव जाधव शिवसेना
रामदास अठावले बीजेपी
मनसुख मांडविया बीजेपी
पार्टी के इन नेताओं को मिला कॉल:
टीडीपी: राम मोहन नायडू
जेडीयू: ललन सिंह
एलजेपी: चिराग पासवान
हम पार्टी: जीतनराम मांझी
आरएलडी: जयंत चौधरी
अपना दल: अनुप्रिया पटेल
एएसजेयू पार्टी: सुदेश महतो
संभावित मंत्रियों की सूची:
राजस्थान: 04
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
भूपेंद्र यादव (बीजेपी)
भागीरथ चौधरी (बीजेपी)
केरल: 01
सुरेश गोपी (बीजेपी)
बिहार: 08
नित्यानंद राय (बीजेपी)
ललन सिंह (जेडीयू)
सुनील कुमार (जेडीयू)
सतीश दुबे (बीजेपी)
रामनाथ ठाकुर (जेडीयू)
संजय झा (जेडीयू)
जीतनराम मांझी (हम)
चिराग पासवान (एलजेपी)
उत्तर प्रदेश: 09
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
पंकज चौधरी (बीजेपी)
बीएल वर्मा (बीजेपी)
कमलेश पासवान (बीजेपी)
एसपी सिंह बघेल (बीजेपी)
कर्नाटक: 05
प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)
निर्मला सीतारमण (बीजेपी)
शोभा करंदलाजे (बीजेपी)
वी सोमन्ना (बीजेपी)
महाराष्ट्र: 06
पीयूष गोयल (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
प्रताप राव जाधव (शिवसेना)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
राम दास अठावले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया)
मुरलीधर मोहोल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश: 04
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
सावित्री ठाकुर (बीजेपी)
वीरेंद्र कुमार (बीजेपी)
तेलंगाना: 02
किशन रेड्डी (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा: 03
अश्विनी वैष्णव (बीजेपी)
धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
जुअल ओरम (बीजेपी)
बंगाल: 02
शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
सुकांत मजूमदार (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश: 03
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
श्रीनिवास वर्मा (बीजेपी)
तमिलनाडु: 01
एल मुरुगन (बीजेपी)
जम्मू: 01
जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
गुजरात: 05
अमित शाह (बीजेपी)
एस जयशंकर (बीजेपी)
मनसुख मंडाविया (बीजेपी)
सीआर पाटिल (बीजेपी)
नीमू बेन बांभनिया (बीजेपी)
जेपी नड्डा (बीजेपी)
गोवा: 01
श्रीपद नाइक (बीजेपी)
नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, ललन सिंह, मोहन नायडू, सहित ये मंत्री लेंगे शपथ, सामने आई लिस्ट
असम और पूर्वोत्तर: 05
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)
भाजपा के पास रहेंगे सभी बड़े मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे। जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं