दस साल की बालिका डेरे से लापता, मिली तो बोली, रेप हुआ, मामला संदिग्ध
भीलवाड़ा बीएचएन। बारां जिले से अपने परिजन के साथ यहां आई एक दस साल की बालिका अल सुबह डेरे से लापता हो गई। तलाश के दौरान बालिका शहरी क्षेत्र में ही मिल गई। बालिका ने गाड़ी लेकर आये दो युवकों के द्वारा उसे ले जाने व रेप करने की बात कही। पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बारां जिले से एक दस वर्षीय बालिका अपने चाचा के साथ 10-15 दिन पहले ही यहां आई थी। चाचा, यहां मजदूरी करता है। रात को यह बालिका डेरे में परिजनों के साथ सो रही थी, जो सुबह चार बजे अचानक लापता हो गई। परिजनों की नींद खुलने पर बालिका वहां नहीं मिली। इसके चलते उसकी तलाश शुरु की, लेकिन पता नहीं चलने पर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर बालिका की तलाश शुरु कर दी। इस बीच, घटनास्थल क्षेत्र की एक महिला ने परिजनों व पुलिस को जानकारी दी कि सुबह चार बजे एक महिला व आदमी गाडी लेकर आये थे, जिनके साथ बैठकर यह बालिका गई। उधर, तलाश के दौरान कुछ घंटों बाद यह बालिका शहरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के आस-पास मिल गई। पुलिस व परिजनों ने जब उससे बात की तो बालिका ने बताया कि उसे दो युवक गाड़ी में बैठाकर ले गये और रेप किया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल करवाया है। प्रारंभिकतौर पर रेप की ताजा घटना की बात सामने नहीं आई है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी महिला व बालिका के बयान में भी विरोधाभास होने से मामला संदिग्ध प्रतित हो रहा है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।