जिंदल सॉ लिमिटेड के लापिया माइनिंग इलाके में उत्पात, क्रोलर मशीन फूंकी, तीन गिरफ्तार, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन । जिंदल सॉ लिमिटेड के लापिया माइनिंग इलाके में कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुये वहां खड़ी क्रोलर मशीन को फूंक दिया। इससे मशीन जल गई। घटना को अंजाम देने के बाद उत्पाती मौके से फरार हो गये। सूचना पर डीएसपी व एसएचओ पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं अलग से केस भी दर्ज कर लिया गया।
मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिंदल सॉ लिमिटेड के लापिया माइनिंग इलाके में शुक्रवार शाम कुछ लोग घुस आये। इन लोगों ने वहां खड़ी एक क्रोलर मशीन को आग लगा दी। बताया गया है कि इस मशीन पर गद्दा रखा था, जिसके चलते आग तेजी से फैल गई और मशीन जल गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग मौके से फरार हो गये। वहीं वहां कार्यरत लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की सूचना पर डीएसपी मेघा गोयल व मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन लोगों महेंद्र पुत्र कन्हैयालाल माली, नरेश माली पुत्र गोपाल माली व ललित पुत्र सुरेश मेवाड़ा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को लेकर आरएलआर कंपनी के सुपरवाइजन संजय चौधरी ने आगजनी को लेकर नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।