प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनदेखी,: बिन बारिश के ही रातों रात भर गई गुवारडी की धर्म तलाई,काले पानी को देख लोग भड़के

Update: 2024-06-26 04:13 GMT

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। चित्तौड़ रोड स्थित गुवारडी ग्राम की धर्मतलाई आज बिना बरसात के ही काले पानी से भर गई है । यहां नरेगा का काम चल रहा था और आज सुबह जब मजदूर पहुंचे तो उन्हें खाली नाडी की जगह उसमें काला पानी भरा हुआ मिला जबकी बरसात भी नही हुई है।

अरे ये क्या धर्म तलाई तो भर गई , बारिश तो आई नहीं ग्रामीण ....

बताया गया है कि गुवारड़ी ग्राम की धर्म तलाई में बीती रात को प्रोसेस हाउस का काला पानी छोड़ दिया गया जिससे धर्म तलाई का काफी हिस्सा पानी से भर गया

ये देखो  काला पानी

जबकि कल तक यहां नरेगा का काम चल रहा था इस तलाई से गांव के मवेशी पानी पीते हैं लेकिन अब रसायन युक्त काले पानी से यह तलाई दूषित हो गई है।

आज सुबह नरेगा श्रमिक वहां पहुंचे तो उन्हें यह देखकर आश्चर्य होगा कि बिना बरसात ही नाडी में पानी कैसे भर गया । गांव के ही एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्रोसेस के काले पानी को छोड़ा गया है जिसकी आज सुबह तक आवक जारी थी।


ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल इस मामले में मूकदर्शक बना रहता है । कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। 

उप प्रधान श्‍यामलाल गुर्जर ने प्रदूषण न‍ियंत्रण मण्‍डल के अध‍िकार‍ियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा क‍ि  कई बार श‍िकायत के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते है ज‍िससे गुवारड़ी वासी बहुत परेशान है। पूरे गांव के मवेशी इस नाडी से पानी पीते है इसे भी कल रात प्रोसेस हाउसों ने काले पानी से भर द‍िया है ज‍िससे इस भीषण गर्मी में पशु प्‍यास के मारे पानी पीकर बीमार होकर मर जायेंगे ।  उप प्रधान गुर्जर ने पहले भी इस बारे में गुवारड़ी बांध में काले पानी छोड़ने को लेकर कई बार यह समस्‍या उठाई लेकिन प्रदूषण न‍ियंत्रण मण्‍डल और प्रशासन कोई ध्‍यान नहीं दे रहा है।

Similar News