मजार के विस्तार से रोष, हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने मौके से हटवाई मिट्टी-गिट्टी, 2 गिरफ्तार

Update: 2024-06-27 06:11 GMT

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के पटरी पार इलाके में गुरुनानक पेट्रोल पंप के सामने एक मजार पर नव निर्माण कर विस्तार करने से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। कई लोग मौके पर जुट गये। पुलिस व नगर विकास न्यास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जिन्होंने मौका मुआयना कर धर्मस्थल के बाहर डाली गई मिट्टी व गिट्टी को हटवा दिया। संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि धर्मस्थल के अंदर भी चारदीवारी बनाई गई है, जो अवैध है उसे भी हटाने की मांग की। पुलिस ने मौके से दो लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सूचना मिली कि गुरुनानक पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मजार पर नव निर्माण किया जा रहा है, जो अवैध है। इस सूचना पर डीएसपी सिटी अशोक जोशी, प्रताप नगर थाना प्रभारी उदयसिंह चुंडावत व पुर थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह और नगर विकास न्यास के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अतिक्रमण निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलवा लिया गया। वहां हिंदू संगठनों से जुड़े गणेश प्रजापत, विजय ओझा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन संगठनों का कहना था कि यहां रोक के बावजूद नव निर्माण किया जा रहा है। अंदर जाली के पास दीवार बना दी गई। वहीं बाहर भी निर्माण सामग्री गिट्टी व मिट्टी डाल दी गई। इस निर्माण को रुकवाया जाये और जो नव निर्माण किया गया, उसे हटवाया जाये।

इसके चलते मजार के बाहर पड़ी गिट्टी व मिट्टी को जेसीबी व डंपर से हटवा दिया गया। लेकिन हिंदू संगठन के पदाधिकारी अंदर की ओर किये गये नव निर्माण को हटवाने की मांग की हैं।

इससे पहले सूचना पर एएसआई राजेंद्रपाल मौके पर पहुंचे, जहां विजित शर्मा 35 व फखरुद्दीन लौहार मिले। इसके अलावा मजदूर काम कर रहे थे। एएसआई ने दोनों से निर्माण के बारे में पूछताछ कर स्वीकृति मांगी तो उनके पास नहीं मिली। दोनों शांतिभंग करने लगे, जिन्हें पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 


उल्लेखनीय है कि‍ भीलवाड़ा में पहले भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन हो चुका है । प्रशासन द्वारा पाबंद करके एक इंच भी जगह नहीं बढ़ाने के लिए वहां के लोगों को पाबंद किया गया था पर अब वहां कुछ लोग पक्का निर्माण कर रहे हैं । गिट्टी सीमेंट डालकर मजार को बढ़ाया जा रहा है इस जानकारी के बाद वहां अधिकारी व अन्य लोग वहा जमा हुए है।

Similar News