हाथरस सत्संग हादसे में पुलिस ने चार सेवादारों को किया गिरफ्तार
भगदड़ के बाद भाग गया था बाबा;
हाथरस। सत्संग में भगदड़ के मामले में पुलिस ने नारायण साकार विश्व हरि के चार सेवा
दारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में कुछ देर बाद एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है।हाथरस सत्संग हादसे में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार सेवादारों को गिरफ्तार किया.
भगदड़ के बाद भाग गया था बाबा
गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आए है जो बाबा के दावों पर सवाल उठा रहा है। इस वीडियो में बाबा का काफिला निकलते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगदड़ के बाद का है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल पंप के बाहर बाबा के सेवादार लाइन में खड़े हैं और इसी के बाद वहां से तेजी से वाहन गुजरते हैं। यह वाहन का काफिला 'भोले बाबा' का बताया जा रहा है।
बताते चलें कि बाबा के वकील की तरफ से यह बयान जारी किया गया था कि वह हादसे से पहले ही निकल गए थे। इस वीडियो के आखिर में टाइम भी दिखाई दे रहा है, जोकि 2 जुलाई दोपहर 1 बजकर 23 मिनट है।