फिर सडक़ पर उतरे एबीवीपी के कार्यकर्ता, कॉलेज गेट बंद कर किया प्रदर्शन, लगाया जाम, चार को पकडक़र ले गई पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2024-07-18 08:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सडक़ पर उतर आये। इन कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट बंद कर न केवल नारेबाजी की बल्कि कॉलेज के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। समझाइश के बाद भी जब ये कार्यकर्ता नहीं माने तो कोतवाली पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहन में बैठा लिया और थाने ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और बीए फस्र्ट का परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर आज एबीवीपी के दिनेश गुर्जर, अभिषेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के गेट पर जमा हो गये। इन कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज गेट बंद कर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरु कर दी। प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाली थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और इन कार्यकर्ताओं से समझाइश का प्रयास किया तो वे, कॉलेज गेट के सामने रोड़ पर बैठ गये। इसके बाद रोड़ जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश का असर नहीं होता देखकर चार कार्यकर्ताओं को खींच कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया और कोतवाली ले गई। हालांकि अभी तक पुलिस ने न तो कोई केस दर्ज किया और नही किसी तरह की गिरफ्तारी की है। 

Similar News