राह में रोडा बना मौत का कारण: बैल का सिंग बाइक चालक की छाती में धसा, मौके पर मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-16 19:12 GMT
Bhilwada ( hulchul ) जिले के बिजौलिया थाना अंतर्गत मकरेडी गांव में बाइक रास्ते में बैठे एक बैल से टकराने के बाद बैल का सींग युवक की छाती को चीरते हुए आर पार निकल गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बूंदी जिले के लाम्बा कुआ निवासी देवराज भील शादी के बाद डेढ़ साल से बिजौलिया के मकरेडी में रहकर पत्थर की खदान में मजदूरी करता था। वह मकरेडी से अपनी माता से मिलने लाम्बा कुआ अपने घर गया था। शाम करीब 8 बजे परिवार वालो से मिलकर मकरेडी आ रहा था। इस दौरान मकरेडी गांव की तरफ ही अंधेरे की वजह से रास्ते मे बैठा बैल उसे दिखाई नहीं दिया। बाइक की टक्कर से वह छाती के बल गिरकर बैल के सींग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैल का सींग उसकी छाती के आर पार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।