अवैध बजरी को लेकर विवाद-गंगापुर डीएसपी पर गिरी गाज, किया एपीओ
By : prem kumar
Update: 2024-09-11 11:35 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर में पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने पहुंचने वाले डीएसपी पर आखिरकार गाज गिर गई। डीएसपी को एपीओ कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने यह जानकारी दी है।
यह विवाद आया था सामने
गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद की टीम ने एक गांव के पास अवैध बजरी लेकर जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया। आरोप है कि इस बीच, डीएसपी रितेश कुमार थाने पहुंचे और उक्त ट्रैक्टर छुड़वाने की बात कही, लेकिन थाना प्रभारी ने इनकार कर दिया। हालांकि डीएसपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसी मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।