प्रधानमंत्री मोदी क्यों बैठ गए जमीन पर

Update: 2024-09-12 14:46 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकखिलाड़ी की इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठ गए अब इस बात की खासियत चर्चा हो रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पैरा एथलीटों के साथ मुलाकात की और उनसे चर्चा की। इस दौरान भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नवदीप सिंह ने मोदी को टोपी उपहार में देनी चाही, जिसका मान रखते हुए वह जमीन पर बैठ गए। दरअसल, नवदीप प्रधानमंत्री को खुद से टोपी पहनाना चाहते थे इसलिए मोदी जमीन पर बैठ गए और इस तरह उन्होंने नवदीप की इच्छा पूरी की। पीएम को इस व्यवहार का वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। 

Full View

नवदीप ने मुलाकात के दौरान अपने बाएं हाथ के कंधे पर पीएम का हस्ताक्षर भी लिया। प्रधानमंत्री दाएं हाथ पर हस्ताक्षर करने गए तो नवदीप ने उनसे कहा कि यह मेरा थ्रोइंग आर्म है इसलिए मैं यहां आपका हस्ताक्षर चाहता हूं। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नवदीप तुम भी मेरे जैसे ही बाएं हाथ से काम करने वाले हो।

वायरल वीडियो को लेकर पीएम ने नवदीप से क्या कहा?

स्वर्ण पदक जीतने के बाद नवदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह थ्रो करने के बाद अतिउत्साह में अपशब्द कहते सुनाई दिए थे। इसी वीडियो के संदर्भ में मोदी ने नवदीप से कहा, 'तुमने अपना वीडिया देखा। लोग क्या कह रहे हैं, सभी डरते हैं। इतना गुस्सा क्यों आया था?' इस पर नवदीप ने कहा, 'सर मैं पिछली बार चौथे स्थान पर रहा था, इस बार आपको वादा करके गया था इसलिए थोड़ा जुनून में आ गया।' पीएम ने पूछा, 'बाकी लोग इस पर क्या कह रहे हैं?' नवदीप ने कहा, 'सब अच्छा ही बोल रहे हैं क्योंकि देश का नाम रोशन किया।' 

Similar News