ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुकानदार ने की मारपीट: , गुस्साये वकीलों ने किया रोड़ जाम, आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-09-30 09:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । सेशन कोर्ट के सामने एक दुकानदार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से गाली-गलौच कर न केवल मारपीट की, बल्कि नौकरी से हटाने की भी धमकी दी। इसे लेकर वकीलों ने पुलिस के समर्थन में रोड़ जाम कर दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दुकानदार को थाने ले गई और शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर अलग से केस भी दर्ज किया जा रहा है।

कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रसीद मोहम्मद ने बताया कि ट्रैफिक शाखा में तैनात पुलिसकर्मी मुकेश शर्मा सेशन कोर्ट गेट एक के सामने ड्यूटी पर थे। जहां सामने ही स्थित दुकानदार संजय लोढा ने दुकान के बाहर ब्रैंच रखी हुई थी। पुलिसकर्मी मुकेश ने रोड जाम होने का हवाला देते हुये दुकानदार लोढ़ा से बैं्रच हटाने के लिए कहा। इससे खफा होकर दुकानदार लोढ़ा ने पुलिसकर्मी मुकेश से बदतमिजी कर मारपीट की और अपनी अच्छी पहुंच का हवाला देते हुये नौकरी से हटाने तक की धमकी दे डाली । देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। वकीलों ने पुलिसकर्मी के समर्थन में उतरते हुये बैरियर लगाकर रोड़ जाम कर दिया और पुलिस को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाते हुये दुकानदार संजय लोढ़ा को थाने ले गई। इसके बाद ही वकीलों का गुस्सा शांत हो सका। एएसआई ने बताया कि दुकानदार संजय लोढ़ा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिसकर्मी मुकेश की रिपोर्ट पर लोढ़ा के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला भी दर्ज किया जा रहा है। 

Similar News