प्रदीप हत्याकांड-: पुलिस को मिले अहम सुराग, तीन लोगों की संलिप्तता आई सामने, तीनों डिटेन, बुधवार को होगा खुलासा
भीलवाड़ा बीएचएन। उत्तरप्रदेश के प्रदीप की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। वारदात में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई है। तीनों को पुलिस डिटेन कर ल आई। माना जा रहा है कि बुधवार को पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप कर कातिलो को गिरफ्तार कर लेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमीरगढ़ स्थित बनास नदी की पुरानी पुलिया के नीचे गुरुवार को एक युवक की खूनसनी लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर गहरे जख्म मिले थे। पुलिस ने शव की पहचान बाद में प्रदीप 28 के रूप में हुई। प्रदीप, उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले का रहने वाला था, जो यहां एक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया था। पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति छह नवंबर को घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया था।
कातिलों के मिले अहम सुराग
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश, एएसपी पारस जैन के निर्देशन, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजनऔर हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की गई। टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
तीन लोगों की संलिप्तता आई सामने
पुलिस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो वारदात की परतें खुलती गई। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात में तीन लोग संलिप्त है, जिनमें एक यूपी व दो बिहार के रहने वाले हैं। ये लोग भी प्रदीप के साथ ही रहा करते थे। पुलिस इन तीनों लोगों को डिटेन कर लौट आई। तीनों से पूछताछ की ज रही है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस बुधवार को कत्ल की इस वारदात का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।
पत्नी को पाना चाहता था कातिल
पुलिस की अब तक की जांच में यह सामने आया कि तीन कातिलों में से एक कातिल मनोज की नजर, प्रदीप की पत्नी पर थी। वह उससे एक तरफा प्यार करता था। हालांकि इसकी जानकारी प्रदीप की पत्नी को नहीं थी। उधर, प्रदीप व उसकी पत्नी में भी आये दिन झगड़ा होता रहता था। ऐसे में आरोपित ने यह सोचकर कि प्रदीप की जान लेने के बाद वह उसकी पत्नी को पा लेगा। हालांकि तीनों की गिरफ्तारी के बाद ही कत्ल की पूरी सच्चाई सामने आ पायेगी।
योजना बनाई, शराब पिलाने के बाद ली जान
आरोपित मनोज ने प्रदीप के कत्ल की योजना बनाई। उसे शराब पीने के बहाने आरोपित अपने दो साथियों के साथ ले गया। इसके बाद उसे शराब पिलाई और फिर चाकू से गोद कर मार डाला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।