एसीबी दफ्तर में बने हौद में दिखे चार सांप, मचा हडक़ंप, वन्यजीव रक्षक ने किये रेस्क्यू

By :  prem kumar
Update: 2024-11-12 10:59 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। मंगलवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय प्रथम में बने पानी के हौद में एक साथ चार सांप दिखाई देने से हडक़ंप मच गया। सांप मिलने की सूचना कर्मचारियों ने अधिकारियों के जरिये वन्य जीव रक्षक को दी। इसके बाद सांपों का रेस्क्यू कर पकड़ा। इसके बाद ही एसीबी स्टॉफ ने राहत की सांस ली।

सांपों का किया रेस्क्यू-

दरअसल मंगलवार को एसीबी प्रथम परिसर में हडक़ंप मच गया। एसीबी स्टॉफ ने हौद में चार सांप देखे। सांप देखते ही सभी सकते में आ गए। कर्मचारियों ने सांप मिलने की सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह को सूचित किया गया। सिंह मौके पर पहुंचे और एक-एक कर चारों सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ा, जिन्हें बाद में जंगल में छोड़ा गया।

पकड़े गये सांपों में एक कोबरा,

वन्य जीव रक्षक सिंह ने बताया कि एसीबी कार्यालय के हौद से पकड़े गये सांपों में एक कोबरा, जबकि तीन अन्य प्रजाति के थे। सिंह ने कहा कि अगर कभी भी कोई वन्य जीव मुसीबत में दिखता है तो वन विभाग, पुलिस कंट्रोल रूम या वन्यजीव रक्षक दल को सूचना दे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को सांप के बारे में ज्ञान नहीं हो तो उसके पास जाने और छूने जैसी लापरवाही नहीं करें। ऐसा करने से आपकी जान भी जा सकती है।  

Similar News