गांधी पार्क झगड़े में पुलिस का एक्शन,: स्वयंसेवको पर हमला करने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 6 नाबालिग निरूद्ध

Update: 2024-06-24 15:44 GMT

भीलवाड़ा। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित गांधी पार्क में शाखा लगाने के दौरान स्वयंसेवको के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा 6 अन्य नाबालिग के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

शहर में सोमवार शाम गांधी पार्क में आरएसएस की शाखा लगाने के दौरान वहां क्रिकेट खेल रहे समुदाय विशेष के युवकों ने किसी बात को लेकर संघ कार्यकर्ताओं पर क्रिकेट बेट, स्टंप आदि से हमला कर घायल दिया था। हमले में स्वयंसेवक पार्थ चौहान और सोमनाथ के सिर व गले में गंभीर चोटे आई। घटना के बाद माहौल गर्मा गया और बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने भीमगंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में जुनावास निवासी विजय सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के सुपरविजन में एएसपी विमल सिंह के निर्देशन व डिप्टी अशोक जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन कर वांछित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व 6 नाबालिग पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इनकों किया गिरफ्तार

गांधी पार्क में स्वयंसेवक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अमान 23 पुत्र आबिद हुसैन मेवाफरोस, अयान 20 पुत्र खालिद मेवाफरोस, आबिद हुसैन 45 पुत्र अब्दुल गफार मेवाफरोस, मोहम्मद रफीक 19 पुत्र मोहम्मद सलीम छीपा को गिरफ्तार किया, ये सभी आरोपी भीमगंज थाना क्षेत्र के है। मामले में अन्य आरोपी कांवा खेड़ा कच्ची बस्ती निवासी इसरत अली 21 पुत्र अरूयुब अली पठान और साहिद खान 19 पुत्र पप्पु खान पठान को भी गिरफ्तार किया गया है।

Similar News