भीलवाड़ा में काग्रेस नेता परिवार के लोहा कारोबारी पर जीएसटी रेड

Update: 2025-03-05 03:33 GMT


भीलवाड़ा हलचल। करोड़ों रुपए के जीएसटी की धोखाधड़ी के मामले में भीलवाड़ा के एक काग्रेस नेता के परिवार के लोहा कारोबारी के यहां भी बुधवार को जीएसटी रेड पड़ी है।

केंद्रीय जीएसटी टीम के अधिकारी आज बड़े तड़के आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में भीलवाड़ा पहुंचे और लोहा कारोबारी के  जंभेश्वर नगर आवास और  मिर्ची मंडी वसायिक प्रतिष्ठानों  पर जांच पड़ताल शुरू की है। हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर पर भी कारवाही  चलने की जानकारी मिली हे।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने भीलवाड़ा आज सुबह रेड की है। रेड की कार्रवाई स्क्रैप कारोबारी एवं कांग्रेस नेता ओम नारायणीवाल पर की गई है। सुबह में टीम के करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं।

DGGI की टीम भीलवाड़ा में नारायणीवाल की घर और तीन जगहों पर कार्रवाई कर रही है। इनमें उनकी फर्म भीलवाड़ा स्क्रैप और कामधेनु सरिया के दो गोदामों पर कार्रवाई की गई है। नारायणीवाल के पास भीलवाड़ा में कामधेनु सरिया की भी डीलरशिप है

फिलहाल टीम द्वारा कोई जानकारी इस कार्रवाई के संबंध में साझा नहीं की है। आज सुबह DGGI की टीम भीलवाड़ा पहुंची और नारायणीवाल के लगभग सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। गांधी नगर मिर्च मंडी के पास भीलवाड़ा स्क्रैप के नाम से संचालित फर्म पर कार्रवाई की सूचना के बाद दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई संबंध में फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं की है और कार्रवाई जारी है।

Similar News