खबर बिहार से: बारात पहुंचते ही छिड़ा खूनी संग्राम, ताबड़तोड़ चली गोलियां ,पांच लोगों को लगी गोली, दो की मौत

भोजपुर ।जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में रविवार की रात एक बारात में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में दो की स्थिति काफी नाजुक बनी है.
इधर, फायरिंग में मौत और चार लोगों के जख्मी होने की घटना से बारात में भगदड़ और अफरातफरी मच गई. बाराती और साराती भाग खड़े हुए. द्वारपूजा कार्यक्रम में बिघ्न पड़ गया. ग्रामीणों सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लहरपा गांव निवासी किसान सलाहकार कमलेश कुमार के घर बारात आयी थी. लड़की के दरवाजे पर द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था. तभी कुछ लोग एक थार गाड़ी से पहुंचे. गली तंग होने के कारण थार और दूल्हे की गाड़ी आपस में सट गई. इस दौरान थार गाड़ी के शीशा टूट गये. उससे गुस्साए थार सवार लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई. एक की मौत हो गई.मृत युवक लहरपा गांव निवासी राहुल कुमार और लवकुश बताया जे रहे हैं. घायलों में उसी गांव का अप्पू कुमार, पंकज कुमार और नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव का निवासी अक्षय सिंह है. इनमें कुछ घायलों का इलाज सदर और कुछ का निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.