11 केवी बिजली लाइन को छू गया कंटेनर, एक युवक की मौत, सतर्कता से बची तीन की जान

By :  prem kumar
Update: 2024-11-11 14:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के भीमपुरा गांव के बाहर सोमवार को एक कंटेनर 11 केवी बिजली लाइन को छू गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सतर्कता के चलते तीन युवकों की जान बच गई। इस घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बीएचएन को बताया कि भीलवाड़ा से एक कंटेनर सोमवार को करीब सवा चार बजे भीमपुरा जा रहा था। गांव के बाहर ही कंटेनर 11 केवी लाइन को छू गया। कंटेनर में चालक सहित चार लोग सवार थे।

जैसे ही कंटेनर, बिजली लाइन से टच हुआ। चार में से एक युवक कंटेनर का फाटक खोलकर बाहर कूद गया, जिसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन युवक कंटेनर में ही बैठे रहे, जिससे वे बच गये। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान हनुमाननगर थाना क्षेत्र के बिजेठा निवासी अजय 21 पुत्र महेंद्र मीणा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई।

चालक ने किया बचाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि कंटेनर जैसे ही बिजली लाइन को टच हुआ, उसने बचाव के लिए कंटेनर को रिवर्स में लिया, लेकिन इस बीच, अजय डर के मारे नीचे कूद गया और करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।  

Similar News