नाबालिग लडक़ी को राह में करते परेशान, फोन पर दी धमकी, केस दर्ज
By : prem kumar
Update: 2024-06-19 09:18 GMT
भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ थाना सर्किल में 14 साल की एक नाबालिग लडक़ी को तीन लडक़ों द्वारा परेशान कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक महिला ने तीन लडक़ों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी को घर आने-जाने के दौरान तीन लडक़े परेशान कर छेड़छाड़ करते हैं। इन लडक़ों ने आज उसे फोन पर धमकी भी दी। पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।