भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की करेड़ा पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुये 25 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेश से अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना प्रभारी मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बेमाली चौराहा स्थित एक दुकान व किराये के मकान पर दबिश दी। जहां 25 किलो 570 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर एक आरोपित बेमाली निवासी कृष्णगोपाल सिंह चौहान 37 पुत्र भगवतसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 12 लाख 78 हजार 500 रुपये बताई गई है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी मीणा के साथ सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, दीवान उमराव प्रसाद, कालूराम धायल, पुखापुरी, प्रदीप, संजय, दुलीचंद, गोपाल, जितेंद्र सिंह, बनवारी लाल, असलम और महिला कांस्टेबल मुनेश शामिल थी।