5 दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, फैली सनसनी
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बठेड़ा गांव से शनिवार को लापता हुये एक युवक का शव बुधवार को गांव के ही तालाब में तैरता मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि बठेड़ा निवासी मुकेश उर्फ चेतन 25 पुत्र भंवरलाल भील शनिवार को घर से खेत पर जाने के लिए निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच, बुधवार शाम मुकेश का शव उसके खेत के पास ही स्थित तालाब में तैरता मिला। यह खबर आग की तरह गांव में फैल गई। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवा कर मोर्चरी भिजवा दिया। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा। परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि मुकेश की मौत हादसा थी, या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई।