बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कल बंद रहेंगे हमीरगढ़ के बाजार
By : prem kumar
Update: 2024-12-05 15:22 GMT
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) बांग्लादेश में सियासी संकट और तख्तापलट के बाद से लगातार हिंदू मंदिरों और सनातनियों के घर पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर भारत में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसके विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने निर्णय लिया कि शुक्रवार को नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र के बाजार आधे दिन के लिए बंद रखेंगे और अपनी बातों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए उनके नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। कल प्रातः 10 बजे संत महात्माओं के सान्निध्य में सकल हिन्दू समाज द्वारकाधीश मन्दिर सदर बाजार से होते हुए एसडीएम कार्यालय हमीरगढ़ पहुंच कर ज्ञापन देंगे।