लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) सिंगोली चारभुजा में स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में शनिवार को जांगिड़ समाज आम छोकला द्वारा विश्वकर्मा जयन्ति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। चारों ओर भगवान श्री विश्वकर्मा के जयकारों से वातावरण धर्ममय हो गया। समाजसेवी सत्यनारायण सुथार ने बताया कि शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर परिसर से भगवान विश्वकर्मा नाथ की झांकी सजा प्रातः 10 बजे से गाजे-बाजे के साथ शुरू होकर सिंगोली बस स्टैंड, एवं मुख्य मार्गों से होते पुनः विश्वकर्मा मंदिर परिसर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। यात्रा के पुनः मंदिर परिसर पहुँचने पर महाआरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विश्वकर्मा मंदिर पर शोभायात्रा पहुंचने पर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत कर समापन किया गया। इस अवसर पर जांगिड़ समाज विकास कमेटी की बैठक आयोजित कर सामाजिक विकास पर चर्चा एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम का संचालन भवानीशंकर जांगिड़ ने किया। विश्वकर्मा जयन्ति की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में विशाल जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध कलाकार युवराज वैष्णव,(मंडल) ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के भजनों की प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक चली इस भजन संध्या में भक्त भक्ति रस में सराबोर होकर झूमते नजर आए। इस अवसर पर सिंगोली जांगीड़ समाज विकास कमेटी द्वारा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, बाणमाता शक्तिपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, एवं जनप्रतिनिधि का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान त्रिवेणी जांगिड़ समाज विकास कमेटी अध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार, सिंगोली अध्यक्ष कन्हैयालाल सुथार, मोडू लाल सुथार, मदन लाल सुथार, सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।