मांडल में बालिका शिक्षा को मिला संबल, 30 छात्राओं को वितरित की गई साइकिलें
मांडल (सोनिया सागर)। मांडल कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय सीनियर माध्यमिक बालिका विद्यालय में SDMC सदस्यों की ओर से बालिका शिक्षा बढ़ाओ अभियान के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 30 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं की नियमित विद्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रताप सुवालका, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि रहे। विशेष अतिथि के रूप में नारायण खारोल एवं सुरेन्द्र सागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकेश आसोपा सहित अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लोकेश आसोपा ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यालय में शीघ्र ही विज्ञान संकाय प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और कस्बे का नाम गौरवान्वित किया है।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र प्रताप सुवालका ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय कस्बे के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शामिल है। बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए साइकिल वितरण जैसी योजनाएं अत्यंत उपयोगी हैं, जो दूरी और संसाधनों की बाधाओं को कम करती हैं। कार्यक्रम के अंत में SDMC सदस्यों, विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।