भगवानपुरा में रोकड़िया हनुमान मंदिर चोरी का मामला गरमाया, ग्रामीणों का मांडल थाने पर प्रदर्शन

Update: 2026-01-14 09:02 GMT

मांडल (सोन‍िया सागर)। मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र रोकड़िया हनुमान मंदिर में सात दिन पूर्व हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। चोरी के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को मांडल थाने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में हुई चोरी केवल आर्थिक नुकसान नहीं है, बल्कि इससे धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के बाहर स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर के समक्ष भी एकत्र होकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और सद्बुद्धि देने की कामना की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि आगामी सात दिनों में चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भगवानपुरा गांव में स्वैच्छिक बाजार बंद रखा जाएगा तथा थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मौके पर उदय लाल जोशी, मुकेश तिवारी, दीपक तेली, पंकज टॉक, कन्हैया लाल तेली, लादू लाल तेली, गोविंद तेली, रामप्रसाद शर्मा, गजानंद सोनी, लक्ष्मी लाल सोनी, सुरेश सोनी, आशीष सोनी, नारायण तेली, नारायण माली, नरेंद्र पुरोहित, लादू जी माली, रवि सोमानी, पवन तिवारी, कैलाश दाधीच और महावीर दास वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News