मांडल। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) मांडल विधानसभा कार्यकारिणी ने मांडल पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित वार्ड पुनर्गठन (परिसीमन) को लेकर उपखंड अधिकारी मांडल को लिखित आपत्ति पत्र सौंपा है।
एसडीपीआई मांडल सचिव इस्माइल छिपा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान प्रस्तावित वार्ड पुनर्गठन जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और सामाजिक संतुलन के अनुरूप नहीं है। इससे कुछ वर्गों और क्षेत्रों के साथ अन्याय होने की संभावना है।
ज्ञापन में मांग की गई कि वार्डों का पुनर्गठन पारदर्शी तरीके से किया जाए और सभी वर्गों को समान प्रतिनिधित्व का अवसर मिले। इस दौरान जिला महासचिव आजाद जावेद, पूर्व सरपंच उम्मीदवार मांडल एडवोकेट आजाद पठान, मांडल कोषाध्यक्ष एडवोकेट अहमद शेख, कार्यकारिणी सदस्य यूसुफ मंसूरी और इमरान बिसायति सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।