मांडल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित

Update: 2025-12-24 11:53 GMT

मांडल (सोन‍िया सागर)। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं।

शिविर में राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा, सामाजिक कल्याण सहित कई विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं दर्ज कराईं, जिनमें भूमि से जुड़े प्रकरण, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं सहित अन्य विषय शामिल रहे।

इस समाधान शिविर में बागोर, मेजा सहित आसपास की कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों द्वारा कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, वहीं शेष मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

शिविर में तहसीलदार उत्तम जांगिड, ग्राम विकास अधिकारी कजोड़मल गुर्जर, संजय भढीयां, भेरूलाल खारोल एवं भेरूलाल तड़बा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने कहा कि भजन लाल शर्मा सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि सभी विभागों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराकर आमजन को बड़ी राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से उनके कई कार्य तत्काल हो रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो रही है।

ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की मांग की, ताकि दूर-दराज़ के गांवों के लोगों को प्रशासनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो

Tags:    

Similar News