मांडल में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी जन्मोत्सव, बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना
मांडल (सोनिया सागर)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय उप जिला चिकित्सालय मांडल में महिला अधिकारिता की पहल पर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिकाओं के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना के साथ हुई। बेटी जन्मोत्सव को प्रतीकात्मक रूप देने के लिए केक काटा गया और महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटियों को बेबी केयर किट उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर सुरेश गजराज, डॉक्टर शालिनी मौर्य और डॉक्टर रोहित जोशी ने बेटियों के जन्म पर खुशी मनाने और समाज में बालिकाओं के सम्मान को बढ़ावा देने पर जोर दिया। हेमा नायक, मांडल ब्लॉक सुपरवाइजर महिला अधिकारिता ने लिंगानुपात सुधार की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया और बेटियों को जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होंने लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से रंजना पुरोहित, मांडल ग्राम साथीन अनुराधा आचार्य, संतोषपुरा ग्राम साथीन सीता मेघवंशी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा उपस्थित रहीं। उन्होंने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश को आगे बढ़ाने की शपथ ली।