ग्राम गुड्डा में भामाशाहों की पहल से बना नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन

Update: 2026-01-22 11:47 GMT

मांडल (सोन‍िया सागर)। ग्राम गुड्डा में शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल सामने आई है, जहां ग्रामवासियों ने सामूहिक प्रयास से बच्चों के लिए नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन तैयार करवाया है। गांव में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के लिए संतोकपुरा, किरखेड़ा और स्टेशन नगर जैसे समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक जाना पड़ता था, जो गांव से 3 से 5 किलोमीटर दूर हैं। इन विद्यालयों तक पहुंचने के लिए बच्चों को राष्ट्रीय राजमार्ग पार करना पड़ता था, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में लगातार चिंता बनी रहती थी।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गुड्डा में वर्ष 1980 में एक विद्यालय भवन का निर्माण हुआ था, जो समय के साथ जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्रामवासियों ने एकजुट होकर भामाशाहों के रूप में लगभग 20 लाख रुपये की राशि एकत्र की और नए राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करवाया।

ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में विद्यालय में करीब 60 से 70 बच्चों का नामांकन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1980 में भी विद्यालय भवन का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से ही हुआ था और इस बार भी भामाशाहों के सहयोग से नया भवन तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय भवन की मांग को लेकर नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार लिखित रूप में अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई। अंततः ग्रामीणों ने स्वयं जिम्मेदारी उठाते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण किया।

अरुण जायसवाल ने बताया कि पूर्व में बच्चों को दूर स्थित विद्यालयों तक जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पार करना पड़ता था, जो जोखिम भरा था। साथ ही गांव में मौजूद पुराना विद्यालय भवन अत्यंत जर्जर हो चुका था। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए भामाशाहों के सहयोग से नया भवन बनवाया गया, जिससे अब बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा का वातावरण मिल सकेगा।

ग्रामीणों की यह पहल शिक्षा के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाने के साथ-साथ सामूहिक प्रयास और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायी मिसाल प्रस्तुत करती है।

Similar News