भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) |राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले के ब्लॉक मांडल से सभी ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी अपनी जम्बो टीम के साथ बांसवाड़ा के लिए कूच कर गये है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उदय शंकर सोनी ने बताया कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए मांडल ब्लॉक से 75 सदस्यों ने बांसवाड़ा के लिए कूच किया है ,जिनमें अधिकांश अपने निजी वाहनों से बल्कि 55 साथियो ने बस द्वारा प्रस्थान किया है । ये सभी शुक्रवार प्रातःआयोजन स्थल बांसवाड़ा पहुंचेंगे ।