मांडल गांगा खेड़ा। मांडल गांगा खेड़ा में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल गुजर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शेख और विशिष्ट अतिथि सम्भु गुजर, मांगीलाल और सांवर गुजर उपस्थित थे। आयोजक मुकेश गुजर, अनिल, जीवराज, सुरेश और राधेश्याम रामलाल ने ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
उद्घाटन मैच G.K.K. रेड हॉर्स और G.K. टाइगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर G.K. टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 136 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए G.K.K. रेड हॉर्स केवल 76 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार G.K. टाइगर ने उद्घाटन मैच 60 रनों से जीतकर पहला रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही और सभी ने खेल का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन और खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।