अम्बेडकर भवन की चारदीवारी तोड़ अवैध निर्माण, दलित संगठनों में आक्रोश

Update: 2025-12-25 08:01 GMT

भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में भगवानपुरा बस स्टैंड पर करीब 7 वर्ष पूर्व निर्मित अम्बेडकर सामुदायिक भवन की चारदीवारी को तोड़कर माफिया द्वारा अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दलित समाज और सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।

सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंशी एवं पुष्कर खटीक के नेतृत्व में दलित संगठनों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस अवैध निर्माण की जानकारी कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। दलित समाज का आरोप है कि अम्बेडकर सामुदायिक भवन समाज की सामूहिक संपत्ति है और इसकी चारदीवारी तोड़ना सामाजिक भावनाओं पर सीधा प्रहार है।

संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अवैध निर्माण को नहीं रोका गया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News