भीलवाड़ा में बादलों का डेरा, धूलखेड़ा-जोधड़ास में बरसे बदरा; अजमेर में ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन
:
भीलवाड़ा हलचल । भीलवाड़ा जिले में शनिवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, वहीं शाम होते-होते शहर के नजदीकी ग्रामीण इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। दूसरी ओर, पड़ोसी जिले अजमेर में भारी ओलावृष्टि से अचानक सर्दी का अहसास बढ़ गया है।
भीलवाड़ा: शहर तरसा, धुलखेड़ा-जोधड़ास में सड़कों पर बहा पानी
भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही काली घटाएं छाई रहीं और उमस जैसा माहौल बना रहा। हालांकि शहर में बारिश नहीं हुई, लेकिन पास के धुलखेड़ा और जोधड़ास क्षेत्र में शाम को अच्छी बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। धुलखेड़ा के लोकेश माली ने बताया कि इस हल्की बारिश से खेतों में नमी आई है, जो रबी की फसलों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। किसानों के चेहरे इस प्राकृतिक सिंचाई से खिल उठे हैं।
अजमेर में ओलों की चादर
अजमेर में शनिवार शाम को कुदरत का कहर देखने को मिला। वहां अचानक तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। महज 10 मिनट की बारिश और ओलों ने शहर की सड़कों को सफेद कर दिया और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है।
राजसमंद शहर में रात 8.30 बजे बारिश शुरू हुई। करीब 25 मिनट तक हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। मौसम में अचानक हुए बदलाव से एक बार ठंड बढ़ गई।
सावधान: अगले दो दिन बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने भीलवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए 1 और 2 फरवरी को लेकर अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिनों तक आसमान में धूप के तेवर नरम रहेंगे और सर्द हवाएं चलने के साथ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल) व्हाट्सएप: 9829041455 | विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा फोन: 7737741455
