सवाईपुर में कल उमड़ेगा हिंदुओं का सैलाब: घर-घर पीले चावल देकर दिया निमंत्रण, 'विराट हिंदू सम्मेलन' की तैयारियां पूर्ण
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)/भीलवाड़ा हलचल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में सवाईपुर मंडल केंद्र पर कल, 1 फरवरी रविवार को एक विशाल 'विराट हिंदू सम्मेलन' का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और गांवों की गलियां भगवा रंग में रंग गई हैं।
कलश यात्रा और शोभायात्रा के साथ होगा आगाज़
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने बताया कि रविवार प्रातः 9:15 बजे सवाईपुर स्थित बड़े चारभुजानाथ मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों—ब्राह्मणों का मोहल्ला, गाडरी मोहल्ला, विद्युत ग्रिड, डसाणिया का खेड़ा बालाजी मंदिर, सोपुरा रोड से नेशनल हाईवे और सालरिया रोड से तेजाजी चौक होते हुए रड़ा की माताजी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
संतों का होगा सानिध्य, गूंजेंगे धर्म के विचार
शोभायात्रा के समापन के बाद दोपहर 1:30 बजे रड़ा की माताजी मंदिर प्रांगण में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा को प्रख्यात संत जन संबोधित करेंगे, जो समाज में एकता और धर्म के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।
पीले चावल देकर घर-घर न्योता, माहौल हुआ भगवामय
आयोजन की सफलता के लिए सवाईपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों—ढ़ेलाणा, सालरिया, सबला जी का खेड़ा, सोपुरा जाटों का, ड़साणिया का खेड़ा, खरेड़, जित्यास, नोहरा और कालिरडिया में विशेष मंडलियां बनाई गई हैं। ये मंडलियां घर-घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्रक बांटकर ग्रामीणों को सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दे रही हैं। क्षेत्र में जगह-जगह भगवा झंडियां और फरिया लगाने से पूरा माहौल धर्ममय हो गया है।
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल) व्हाट्सएप: 9829041455 | विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा फोन: 7737741455
