रूपपुरा गांव में दुस्साहसिक चोरी-सोती रहीं महिलाएं और चोर उठा ले गए बक्सा नकदी व जेवरात
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । जिले के मांडल थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव में देर रात हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। बदमाश एक मकान में घुसकर लोहे का बक्सा उठा ले गए और खेतों में ले जाकर उसे तोड़कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि जिस कमरे से बक्सा उठाया गया वहां महिलाएं और बच्चे सो रहे थे लेकिन किसी को चोरों की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपपुरा निवासी देऊ पत्नी बालू गुर्जर के मकान में बीती रात अज्ञात चोर दाखिल हो गए। चोर उसी कमरे में रखा लोहे का बक्सा उठा ले गए जहां परिवार की महिलाएं और बच्चे सो रहे थे। महिला का पति बाहर रहता है जबकि बेटा ऊपर के कमरे में सो रहा था। जिस कमरे से बक्सा उठाया गया वहां दरवाजा भी नहीं था।
चोर बक्से को खेतों में ले गए जहां ताले तोड़कर उसमें रखे बैंक से निकाले गए 95 हजार रुपये सहित दो से तीन हजार रुपये नकद तथा चांदी के तीन कंदौरे सोने का बोर और मांदलिया सहित अन्य जेवरात चुरा लिए। इसके बाद कपड़े और अन्य सामान खेत में बिखेर दिया गया और खाली बक्सा वहीं छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
सुबह जब परिवार के लोग जागे तो चोरी का पता चला और घर में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीण खेत से बक्सा उठाकर घर ले आए थे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद गांव में लोगों में दहशत फैल गई है और रात के समय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
