भीलवाड़ा। चन्द्रशेखर आज़ाद नगर बस्ती में आगामी 1 फरवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और हिन्दू एकता को एक मंच पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
कार्यक्रम रविवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट से स्कूल ग्राउंड, जैन मंदिर के सामने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में प्रारंभ होगा। इसके तहत सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर घरांदा माताजी मंदिर से शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर भारतमाता की विराट महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद विशाल महाप्रसाद का वितरण होगा।
आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया जाएगा। सभी वर्गों के लोगों से परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया है।