दो दिवसीय श्री विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव सम्पन्न

Update: 2026-01-31 17:10 GMT

भीलवाड़ा। श्री विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव के द्वितीय दिवस पर संजय कोलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर पर श्री विश्वकर्मा भगवान की महा आरती के बाद समाजजनों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वाहन रैली निकाली गई। बैण्ड-बाजों की मधुरध्वनि के साथ प्रातः 10.30 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ होकर जांगिड़ कन्या छात्रावास पर पंहुचकर सम्पन्न हुई। समाजसेवी भगवान लाल सुथार ने झण्डारोहण कर समारोह का शुभारम्भ किया। समारोह के मुख्य अथिति भामाशाह एवं उद्योगपति रतन लाल सुथार दान्थल, रतलाम थे। विधायक अशोक कोठारी ने भी समारोह में शिरकत कर समाजनों को सम्बोधित किया। अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रत्याशी सहाड़ा एवं समाजसेवी रतन लाल सुथार पालड़ी ने की। समारोह में भामाशाहों ने दिल खोलकर दान करने की घोषणाएँ की। समिति अध्यक्ष श्याम लाल सीलक ने बताया कि समाजजनों द्वारा दोपहर 2 बजे कन्या छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समारोह में जांगिड़ समाज की 300 प्रतिभावान छात्र छात्राओं व समाज की अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। सांय 6 बजे भगवान विश्वकर्मा की आरती के साथ ही महोत्सव का समापन हुआ।

Similar News