बिजौलियाँ: सेवा और सम्मान का संगम; सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायक ने भेंट की ₹1.5 लाख की लैब, प्रतिभाओं को मिले नकद पुरस्कार
बिजौलियाँ (दीपक राठौर)/भीलवाड़ा हलचल। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ भामाशाहों की उदारता देखने को मिली, वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रहे प्रयोगशाला सहायक शंभू लाल धाकड़ का सेवा भाव चर्चा का विषय रहा।
सेवानिवृत्ति पर शंभू लाल धाकड़ का ऐतिहासिक योगदान
विद्यालय के प्रयोगशाला सहायक शंभू लाल धाकड़ ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय को लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित रसायन विज्ञान प्रयोगशाला (Chemistry Lab) समर्पित की। इतना ही नहीं, उन्होंने विद्यालय के लगभग 650 बच्चों को 'कृष्ण भोग' (भोजन) कराया। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दिया।
मेधावी छात्र-छात्राओं पर हुई इनामों की बारिश
समारोह में विद्यालय की होनहार छात्रा खुशी कुमारी मीणा को 95% अंक प्राप्त करने पर 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 75% से अधिक अंक लाने वाले 13 अन्य बालक-बालिकाओं को प्रति छात्र 5,000 रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए।
भामाशाहों का जुटा हुजूम, विकास कार्यों के लिए जताया आभार
कार्यक्रम में विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों डॉ. दुर्गा शंकर मेहर, अनिल नागौरी, राजेंद्र बंजारा, मुकेश धनोपिया, सुरेश चित्तौड़ा, वैभव पुरोहित और विकास पटवारी सहित पूर्व के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। विद्यालय परिवार ने गोपाल जी खंडेलवाल का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यालय में 17 लाख रुपये की लागत से टीन शेड और दो कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने की। इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, मुकेश धनोपिया, वेद प्रकाश तिवारी, हितेंद्र राजोरा, पंकज विजयवर्गीय, उमाशंकर वैष्णव, चेतन पवार, दुर्गा शंकर मेहर के साथ ही सेवानिवृत्त उपनिदेशक अरुण चितौड़ा, सत्यनारायण शर्मा, विष्णु दत्त त्रिपाठी, राधेश्याम गहलोत, रामदयाल सिंह और चंद्रप्रभा मैडम सहित कई गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल) व्हाट्सएप: 9829041455 | विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा फोन: 7737741455
