50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

By :  prem kumar
Update: 2024-11-11 12:11 GMT

पाली जिले के सुमेरपुर में रविवार देर रात को गुजरात से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच एसी बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। समय रहते यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। 

सुमेरपुर थाने के ड्यूटी इंचार्ज जालाराम ने बताया कि रविवार देर रात शहर के गांधी सर्किल के पास गुजरात से दिल्ली जा रही गुजरात निजी ट्रेवल्स की एक स्लीपर कोच एसी बस में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक इंजन में आग लग गई। जहां पर चालक और परिचालक की सजगता से यात्रियों को नीचे उतर दिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत सुमेरपुर व शिवगंज की दमकलों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया। आग की घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि बस पुरी तरह से जल गई। घटना की जानकारी मिलने पर सुमेरपुर थाना अधिकारी, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक यशवंत परिहार सहित नगर पालिका स्टाफ व दमकल के कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बस में सवार थे 50 से ज्यादा यात्री

गुजरात से दिल्ली जा रही इस बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। समय रहते सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया। वहीं बस में पड़ा यात्रियों का लगेज भी ​खिड़कियों से बाहर निकाल लिया गया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

Similar News