भाषण दे रही लड़की की अचानक गिरने के बाद मौत

Update: 2025-04-06 17:35 GMT
भाषण दे रही  लड़की की अचानक गिरने के बाद मौत
  • whatsapp icon

 महाराष्ट्र धाराशिव के परंडा तालुका के महर्षि गुरुवर्य आरजी शिंदे महाविद्यालय में कार्यक्रम में  भाषण देने के दौरान   एक छात्रा अचानक गिरी और उसकी मौत हो गई।   

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लड़की मंच पर भाषण के दौरान हंसते हुए दिख रही है, इसके बाद वह अचानक गिर जाती है। इसके वहां मौजूद लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाते है, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान 20 वर्षीय वर्षा खराट के तौर पर हुई है, जो कॉलेज की छात्रा थी।



 ये घटना दोपहर करीब 12:30 के आसपास की बताई जा रही है। इस दौरान वर्षा मंच पर करीब दो मिनट ही बोल पाई थी, वह अपने भाषण के दौरान चुटकले भी सुना रही थी। अचानक से वह गिर जाती है। जिसे देखकर कॉलेज के अध्यापक और वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए। इसके तुरंत बाद वर्षा को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News