मुरैना जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची भगदड़, एक की मौत

Update: 2025-04-17 00:31 GMT
मुरैना जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची भगदड़, एक की मौत
  • whatsapp icon

मुरैना। मुरैना के जिला अस्पताल में बुधवार शाम 5 बजे सर्जिकल वार्ड के ऊपर टिनशेड में बने इलेक्ट्रिकल पैनल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें सर्जिकल वार्ड और ऑपरेशन थिएटर तक पहुंची, जबकि घना धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया। सर्जिकल वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों को उनके परिजन और अस्पताल कर्मचारियों ने स्ट्रेचर पर बाहर निकाला।

इस दौरान मेडिकल वार्ड के मरीज भी डर के मारे बाहर भागे। हादसे में ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। आग पर काबू पाने में अस्पताल कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन फायर ब्रिगेड की पहुंच सीमित रहने और फायर अलार्म सिस्टम के काम न करने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। कलेक्टर ने इस घटना के बाद जिले में फायर मॉकड्रिल के आदेश जारी किए हैं।ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीज की मौत

आग की सूचना मेडिकल वार्ड तक पहुंची, जहां छौंदा गांव निवासी वीरेंद्र कडेरे (50) को उसी दिन सुबह गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। वह ऑक्सीजन सपाय सपोर्ट पर था। अफवाह के कारण परिजन उसे जल्दबाजी में बाहर ले आए, जिसके चलते वह करीब 45 मिनट तक ऑक्सीजन सपोर्ट से वंचित रहा।

आग बुझने के बाद जब मरीजों को वापस वार्डों में ले जाया जा रहा था, तब वीरेंद्र की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे ईसीजी और ऑक्सीजन पर रखने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना ने अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों पर सवाल उठाए हैं।

Similar News