मन्नु दा किचन में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जला सामान, दो दमकलों ने पाया आग पर काबू
By : prem kumar
Update: 2025-05-08 10:54 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। बसंत बिहार स्थित मन्नु दा किचन में गुरुवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से वहां रखा काउंटर सहित फर्नीचर आदि सामान जल गया। दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से हुये नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो सका।
प्रताप नगर थाने के एएसआई राधाकिशन गुर्जर ने बताया कि विकास बाहेती का बसंत विहार स्थित बिल्डिंग में चौथे माले पर मन्नु दा किचन नामक ढाबा है। गुरुवार दोपहर बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक वहां आग लग गई। इससे काउंटर, सोफा सहित अन्य फर्नीचर व सामान जल गया। उधर, आग की घटना से बिल्डिंग में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व नगर निगम से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से हुये नुकसान का खुलासा अभी नहीं हो सका।