चौमूं हिंसा के बाद प्रशासन का सख्त रुख, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Update: 2026-01-02 04:00 GMT

जयपुर। जिले के चौमूं में हाल ही में हुई हिंसा के एक हफ्ते बाद अब प्रशासन ने कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर परिषद की टीम ने पठान कॉलोनी में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की। बुलडोजर की मदद से निर्माण ढहाए गए, जबकि मौके पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।



गौरतलब है कि चौमूं में मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे।

घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान की। पुलिस ने 24 आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब मांगा था। नोटिस की समय सीमा 31 दिसंबर को पूरी होने के बाद मंगलवार को कार्रवाई शुरू की गई।


नगर परिषद की टीम ने पठान कॉलोनी में पहले चिन्हित किए गए अवैध निर्माणों को हटाया। प्रशासन ने 29 दिसंबर को 20 अवैध बूचड़खानों और 4 अवैध निर्माणों को लेकर नोटिस जारी किया था। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Similar News